Gorakhpur: छठ पूजा ख़त्म हो चुकी है और अब बड़ी संख्या में लोग अपने काम पर लौटने वाले हैं और जाहिर सी बात है की इसके लिए भारी भीड़ स्टेशन पर जुटने वाली है। यात्रियों की आने वाली भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों में खाली सीट्स की लिस्ट जारी की है, इसमें से ज्यादातर ट्रेनें दिल्ली और मुंबई के लिए हैं।

आपको बता दें की छठ पूजा को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेंस को चलाया था, ताकि यात्रियों को अपने घर लौटने में असुविधा न हो। सफलतापपूर्वक सभी को घर पहुँचाने के बाद अब बारी है सभी को उनके कर्मस्थली तक लेकर जाने की। आइए जानते हैं कुछ ट्रेनों के बारे में, जिनमें आपको सीट्स मिल सकती हैं।

सीपीआरओ ने बताया कि 24 नवंबर को गोरखपुर से जाने वाली 05082 गोरखपुर-कामाख्या में 278 सीट्स, छपरा से 29 नवंबर को जाने वाली 05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस में 19 सीट्स, गोमतीनगर से 23 नवंबर को जाने वाली 05068 गोमतीनगर-मालतीपटपुर में 267 सीट्स, 24 नवंबर को जाने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर में 46 सीट्स, गोमतीनगर से 30 नवंबर को जाने वाली 05068 गोमतीनगर-मालतीपटपुर में 696 सीट्स खाली हैं।

ये भी पढ़ें: UP News: अब इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने वालों के भी बनेंगे ड्राइविंग लइसेंस, जानिए कैसे?

अन्य ट्रेंस में क्रमशः छपरा से 21 नवंबर को जाने वाली 05315 छपरा-दिल्ली में 251 सीट्स, छपरा से 28 नवंबर को जाने वाली 05315 छपरा-दिल्ली विशेष में 1019 सीट्स, गोमतीनगर से 30 नवंबर को जाने वाली 05080 गोमतीनगर-हावड़ा में 603 सीट्स, छपरा से 24 नवंबर को जाने वाली 05315 छपरा-दिल्ली में 756 सीट्स, बनारस से 28 नवंबर को जाने वाली 05089 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस में 858 सीट्स उपलब्ध हैं।

अगर आप भी अगले एक हफ्ते में सफर करने वाले हैं, तो इन ट्रेनों में अपनी जगह बुक करा सकते हैं। इनके बारे में विस्तृत जानकारी आपको रेलवे हेल्पलाइन से मिल सकती है।

Latest posts:-

आशीष राज Purvanchal Live के फॉउन्डिंग मेंबर और डायरेक्टर है, ये पिछले 7 सालों से पत्रकारिता के छेत्र में कार्यरत हैं। मूलरूप से गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ डिजिटल...