UP News: जब देश में मोपेड चला करते थे तो 16 वर्ष के लोगों का भी ड्राइविंग लाइसेंस बना करता था, लेकिन जैसे ही मोपेड का दौर गया उसके साथ ही इस उम्र के लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस बनना भी बंद हो गया, लेकिन अब इसी से जुड़ी बड़ी जानकारी आ रही है। जिसके मुताबिक कम उम्र और कम क्षमता वलु गाड़ी चलाने वालों के लिए अलग से लाइसेंस इशू किया जाएगा।

जैसा की आप जानते ही होंगे की देश में एक के बाद एक कई कंपनियां कम रेंज और क्षमता वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही हैं, जिन्हें स्कूल जाने वाले बच्चे भी चला रहे हैं, लेकिन उनके पास किसी भी प्रकार का लइसेंस नहीं है। इसी में सुधार लाने के लिए कायवाद चल रही है, बताया जा रहा है की जल्द ही इसे लेकर आधिकारिक सूचना जारी की जाएगी। 50 सीसी से कम की क्षमता वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने के लिए अब लाइसेंस जारी किए जाएंगे।

कुछ दिनों पहले ही परिवहन मंत्री ने बताया था की बिना गियर वाले स्कूटर बड़ी संख्या में आ चुके हैं और स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चे इन्हें चला रहे हैं। किसी भी विकट परिस्थिति में सही व्यक्ति तक पहुँचने के लिए लाइसेंस जरुरी है।

ये भी पढ़ें: Gorakhpur News: कथावाचक के ड्राइवर ने की भारत रत्न की मांग, जानिए क्यों

अधिकारीयों की मानें तो जल्द ही इसे लेकर सरकार आदेश जारी करने वाली है, जिसे लेकर जिला स्तर पर तैयारियां पहले से ही शुरू कर दी गई हैं। जानकारों का कहना है की आम ड्राइविंग लाइसेंस के मुकाबले इसे बनवाना आसान और सरल होगा। इसके बारे में विस्तृत जानकारी जल्द आएगी।

Latest posts:-