मणिपुर की राजधानी इंफाल के पास एक अज्ञात उड़ती हुई वस्तु (UFO) आसमान में देखी गई, जिसके बाद सक्रियता दिखाते हुए इसकी तलाश में राफेल विमान को रवाना किया गया। दोपहर करीब 2:30 बजे इंफाल एयरपोर्ट के उपर दिखी इस वस्तु की वजह से कुछ उड़ानों पर भी असर पड़ा।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जैसे ही इस वस्तु को देखा गया, तत्काल इसकी सूचना नजदीकी एयरबेस को दी गई, जिसके बाद भारतीय वायु सेना की ओर से तलाशी के लिए राफेल विमानों को भेजा गया। खोज पर निकली टीम को कुछ भी हाथ नहीं लगा, अधिकारीयों का कहना है की उन्हें कुछ भी नहीं दिखा।

पुष्टि के लिए बाद में भी एक विमान को रवाना किया गया, लेकिन कुछ भी नहीं मिला। बताया जा रहा है की एयरपोर्ट के उपर उड़ने की वजह से इस मामले को और भी गंभीरता से लिया जा रहा है, ये सुरक्षा दृस्टि से भी अहम हो जाता है।

ये भी पढ़ें: UP News: इन पांच एक्सप्रेसवेज के किनारे बसेंगे औद्योगिक गलियारे, सरकार खर्च करने जा रही है 7,000 करोड़ रुपये!

पूर्वी कमान की ओर से माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट X पर किए एक पोस्ट में बताया गया की, “IAF ने इम्फाल हवाई अड्डे से मिले विज़ुअल इनपुट के आधार पर अपने एयर डिफ़ेंस रेस्पॉन्स मैकेनिज़्म को सक्रिय किया था… उसके बाद वह छोटी-सी वस्तु नहीं दिखी…” अब देखना होगा की इसके बारे में विस्तृत जानकारी कबी मिलती है।

आपको बता दें की वायु सेना ने चीन बॉर्डर से नजदीक होने की वजह से राफेल विमान तैनात किए हैं, ताकि किसी भी विकट परिस्थि में निपटा जा सके। ये विमान हर मौसम और स्तिथि में उड़ान भरने में सक्षम हैं और दुश्मन को ढेर भी कर सकते हैं।

Latest posts:-