भारत में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की बढ़ती कीमतें हमेशा ही चर्चा का विषय रही है और दुनिया के कुछ देश ऐसे भी हैं, जो कम कीमत के मामले में एक दूसरे को चुनौती दे रहे हैं। आज से एक साल पहले वेनुजुएला एक ऐसा देश था, जहां पेट्रोल सबसे सस्ता हुआ करता है, लेकिन इसे भी पीछे छोड़ते हुए ईरान ने बाजी मार ली है। ईरान में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत भारत में बिकने वाले 500ml पानी के बोतल से भी सस्ती है।

अभी ईरान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत मात्र 2.36 भारतीय रुपये है, ये दुनिया में सबसे कम है। भारत में जिस जगह सबसे सस्ता पेट्रोल मिलता है, वो जगह पोर्टब्लेयर है, यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये है। भारत के कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां पेट्रोल की कीमत सौ के करीब है। चलिए जानते हैं और किन देशों में कितने रुपये में मिल रहा है पेट्रोल।

ईरान के बाद सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले देशों की लिस्ट में लीबिया का दूसरा स्थान आता है, यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए मात्र 2.59 रुपये है। तीसरे नंबर पर वेनुजुएला है, यहां प्रति लीटर पेट्रोल के लिए 2.91 लाख रुपये है। चौथे नंबर पर कुवैत है, जहां एक लीटर पेट्रोल के लिए 28.40 रुपये लगते हैं। जोकि ईरान और वेनुजुएला के मुकाबले काफी अधिक है।

ये भी पढ़ें: IND VS AUS: प्रयागराज के मुस्लिम छात्रों ने भारत के लिए मांगी दुआ,कहा अल्लाह पाक के दुआ से इंडिया जीतेगा फाइनल

अगर महंगे पेट्रोल वाले देशों पर नजर डालें तो इस लिस्ट में हांगकांग 258.75 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल के साथ पहले स्थान पर है। हांगकांग के बाद नंबर आता यह मोनाको का, इस देश में 194.26 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल बिकता है।

Latest posts:-