हर किसी के घर में पुराने नोट और सिक्के तो होते ही हैं, लेकिन हम लोग कभी उनपर गौर नहीं करते क्योंकि आज के समय में इन सिक्कों से हमारा क्या ही फायदा है। लेकिन ऐसा नहीं, है क्योंकि ये पुराने और यूनिक सिक्के आपके बहुत काम के साबित हो सकते हैं। और आपको घर बैठे ही लखपति से करोड़पति भी बना सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे ये कैसे मुमकिन है?, तो आप बिल्कुल परेशान न हों आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस बारे में ही विस्तार से जानकारी देंगे कि कैसे और कहां आप इन पुराने और यूनीक सिक्कों या फिर नोटों को बेच सकते हैं।

और इनके बदले अच्छी कीमत पाने के लिए इनमें क्या खासियत होनी चाहिए। साथ ही आपको यह भी बताएंगे की आपको एक पुराने सिक्के और नोट के बदले में कितने पैसे मिल सकते हैं। तो चलिए बिना देर किए सबसे पहले आपको बताते हैं कि इन सिक्को और नोटों से पैसे कमाने के लिए इनमें क्या खास बात होना चाहिए।

दरअसल हमारे देश में कई लोगों को पुरातत्व चीजों को खरीदने का बहुत शौक होता है, जैसे की पुराने सिक्के पुरानी मूर्तियां या कोई विंटेज कार, इस तरह की चीजों कलेक्शन करना कई लोगों की हॉबी हती है। और अपने इस शौक को पूरा करने के लिए लोग इन चीजों पर लाखों रुपए भी आसानी से खर्च कर देते हैं। यही कारण हैं कि इस तरह के पुराने सिक्के और नोट भी आज के समय में आपको आसानी से लाखों की कीमत दिला सकते हैं।

ये भी पढ़े: 786 नंबर वाले नोट को बेचकर बनें सीधे 3 लाख रूपये मालिक, जानें कैसे?

अब सिक्का बनाएगा आपको लखपति

आपको लग रहा होगा कि एक छोटा सा और पुराना सिक्का कैसे हमें लाखपति बना सकता है, तो आपको बता दें कि हाल ही में एक इसी तरह का पुराना 2 रूपये का सिक्का पूरे 200000 रूपये में एक व्यक्ति द्वारा खरीदा गया है। तो ऐसे में अगर आपके पास भी ऐसा ही कोई खास सिक्का मौजूद है तो ये आपके लिए भी एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है, आप भी इसे बेच कर लाखों कमा सकते हैं वो भी घर बैठे।

सिक्का बेचने के लिए इसमें खासियत

अगर आपके पास भी 25 पैसे का कोई पुराना सिक्का मौजूद है जिसे आरबीआई द्वारा 1994 से लेकर 1995 और 1997 या फिर 2000 में में जारी किया गया हो। या फिर सिक्कों के ऊपर कोई पुराना यूनीक साइन बना हो। तो फिर आपके लिए खुशखबरी है, और वो ये है कि इस तरह के सिक्के के बदले आपको पूरे 100000 रूपये से 3 लाख तक आसानी से घर बैठे मिल सकते हैं।

कैसे और कहां बेचे अपना पुराना सिक्का?

अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि इन सिक्कों को आप कहां बेच सकते हैं। तो, आपको बता दें कि आप देशभर में मौजूद कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए इन नोटों को बेच सकते हैं। जैसे कि ई-बे, ओएलएक्स, इंडियन कोइन मिल, इंडियामार्ट और क्विकर जैसे अलग- अलग ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर। इसके अलावा बता दें कि आप इन्हें ऑफलाइन मोड पर भी बेच सकते हैं। और इसके लिए आपको पुराने सिक्के की नीलामी के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा, और यह आवेदन आप अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर कर सकते हैं। जहां पर आप अपने यूनीक सिक्के को जमा कर सकते हैं और इसके बाद आप के सिक्के पर लोगों द्वारा बिड लगाई जाएगी, और अपनी जरूरत की राशि के अनुसार अपने सिक्के को आसानी से बेच पाएंगे।

LATEST POSTS:-