Bihar News: आस्था के पर्व छठ की शुरुआत नहाय-खाय के साथ हो रही है, बड़ी संख्या में लोग इस व्रत को रहते हैं। छठ पूजा को लेकर नदियों के किनारे तैयारियां भी शुरू हो गई हैं, इसी से जुडी एक खबर बिहार के गोपालगंज से आ रही है, जहां गंडक नदी में मगरमच्छ देखे गए हैं।

इसके बाद से वहां हड़कंप मचा हुआ है। सामने आ रहे एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है की नदी के किनारे एक विशाल मगरमच्छ है, इस इस वीडियो में ये भी देखा जा सकता है की कैसे लोग नदी से दूर रहने को कह रहे हैं।

मगरमच्छ देखे जाने के बाद से आस-पास के इलाके में डर का माहौल है, घटना के बाद से स्थानीय पुलिस महकमा भी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नदी के किनारे बैरकेडिंग की गई है, ताकि कोई गहरे पानी में न जा सके।

ये भी पढ़ें: UP Cabinet: मंत्री बनने जा रहे हैं उत्तर प्रदेश की राजनीति के दो बड़े नाम! सपा छोड़कर…

सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस टीम की तैनाती भी की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार के जोखिम से बचा जा सके। श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए प्रशाशन की ओर से पोस्टर बैनर लगाए गए हैं, इसके साथ SDRF की टीम लगातार अपनी नजर बनाए हुए है।

आपको बता दें की चार दिन तक चलने वाले छठ महापर्व की शुरुआत हो रही है, रविवार को व्रती डूबते सूर्य को अर्ग देंगे और अगले दिन सोमवार को उगते सूरज को अर्ग देकर व्रत को पूर्ण किया जाएगा। इस पर्व की खास बात यही है की पानी में खड़े होकर सूर्य देवता की आराधना की जाती है। अगर आप भी छठ पूजा के लिए नदी किनारे जा रहे हैं तो सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें और अपने आस-पास भी लोगों को जागरूक करें।

Latest posts:-