एक समय फिल्मों में विलेन की पसंदीदा कार रही Tata SUMO अब मार्केट से लगभग गायब हो चुकी है, लेकिन क्या आप जानते हैं की इसे फिर लाने की बात चल रही है। कंपनी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया की वो Suv रेंज का विस्तार करने जा रहे हैं, ताकि मार्केट में पकड़ को और मजबूत बनाया जा सके। ख़बरों के मुताबिक इस साल के अंत में टाटा सूमो के के नए मॉडल को शोकेस किया जाएगा, इसमें काफी कुछ नया और खास होने वाला है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक कार में टाटा सफारी के इंजन का प्रयोग किया जा सकता है, ये इंजन नए अपडेट्स के साथ आएगा। टाटा सूमो को suv बॉडी पर लॉन्च करने की सबसे बड़ी वजह इसकी बढ़ती डिमांड है। एक्सपर्ट्स का कहना है की वो मार्केट में suv की मांग में बेतहासा वृद्धि हुई है, ऐसे में टाटा भी पीछे नहीं रहते हुए लगातार रेंज का विस्तार कर रही है।

Tata SUMO में इंजन तो सफारी का होगा, लेकिन इसमें मिलने वाली खूबियां प्रीमियम स्तर की होने वाली हैं। इनके होने से सफर का मजा कई गुना बढ़ने वाला है, साथ ही कम्फर्ट भी बेहतर होगा। सेफ्टी के मामले में टाटा मोटर्स की सभी कारें शानदार रही हैं, इनके पास शायद ही कोई कार होगी जिसे पांच स्टार सेफ्टी रेटिंग नहीं मिली होगी।

ये भी पढ़ें: Gorakhpur News: दिवाली के दिन पहले कुल्हाड़ी से काटा बाइक पर लादा और नदी में फेंका, दो सगे भाईयों ने की हत्या

ऐसा ही कुछ सूमो में भी होने वाला है। सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग्स के साथ ADAS फीचर्स के जोड़े जाने की संभावना है। बाकी बेसिक तौर पर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर डोर लॉक, सेंट्रल लॉकिंग, इंजन चेक वार्निंग, सीट बेल्ट, सीट बेल्ट अलर्ट, क्रैश सेंसर और पार्किंग सेंसर मिलेगा ही।

जानकारों का कहना है की टाटा सूमो को प्रीमियम सेगमेंट में इसलिए लेकर आया जा रहा है, ताकि भविष्य के लिए खुद को तैयार किया जा सके, जिस प्रकार कम्यूटर बाइक्स से आगे बढ़कर कस्टमर स्पोर्ट्स सेगमेंट की ओर रुख कर रहे हैं, ठीक उसी प्रकार कार्स के मामले में भी ऐसा ही होने वाला है।

पहले कम कीमत वाली कारों की डिमांड अधिक होती थी, लेकिन अब उसमें दो चीजें और जुड़ गई हैं एक तो स्मार्ट फीचर्स और दूसरा सेफ्टी। उन कारों की डिमांड बढ़ी है, जो फीचर्स के साथ सेफ्टी के लिए भी जानी जाती है।

Latest posts:-