Gorakhpur News: दिवाली के मौके पर अपने गृह जनपद गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु श्री गोरक्षनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद जनता दरबार लगाया, जहां दूर-दराज से आए करीब 300 लोगों की समस्याओं को सीएम ने सुना और उन्हें ये भरोसा भी दिलाया की उचित कार्यवाही भी की जाएगी।
मुख्यमंत्री के पास जो समस्याएं आ रही हैं, उनमें से ज्यादातर जमीन से जुडी हुई हैं। कुछ लोगों का कहना है की उनकी जमीन पर जबरन कब्ज़ा करने की कोशिश की जा रही है और कुछ भू-माफिया से परेशान हैं। ऐसे लोगों की समस्या को सुनते हुए मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया की भू-माफिया के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी और गरीब को परेशान करने वालों को भी नहीं छोड़ा जाएगा।
आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारीयों को निर्देश दिया की वो आम जनता की समस्या पर ध्यान दें, कोशिश करें की किसी भी विवाद के बिना समाधान हो जाए। मुख्यमंत्री ने कहा की अगर जमीन को लेकर एक परिवार में ही विवाद है तो उसे दोनों पक्षों के साथ मिलकर सुलझाएं, ताकि आगे किसी प्रकार की गंभीर घटना ना हो। जनता दरबार में आये लोगों ने प्रार्थना पात्र देकर सीएम से अवगत कराया, इन पत्रों को लेते हुए सीएम ने अधिकारीयों को निर्देश दिया की इन मामलों को संज्ञान में लें।
ये भी पढ़ें: मार्केट में आने वाली है नई SUV! कभी फिल्मों के गुंडे करते थे इस्तेमाल
जनता दरबार में पहुंचे कुछ लोगों ने अपनों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की मांग की, जिसे सुनते हुए सीएम ने कहा धन की कमी की वजह से किसी का भी इलाज नहीं रुकेगा, सरकार उनकी मदद करेगी। जरुरत पड़ी तो अन्य प्रकार से आम जन तक मदद पहुंचाई जाएगी।
जनता दरबार में सिर्फ गोरखपुर ही नहीं, बल्कि आस-पास के अन्य जिलों से भी लोग आते हैं। इस बार भी हमेशा की तरह काफी लोग आए थे और उनमें से ज्यादातर महिलाएं थीं। आपको बता दें की जिन्हें भी अति आवश्यक आर्थिक सहायत की जरुरत होती है, उन्हें एक इस्टीमेट तैयार करने के बाद मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मदद उपलब्ध करवाई जाती है।
Latest posts:-
- उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया 2024 का कैलेंडर, इतने दिन रहेगी छुट्टी
- UP News: रोडवेज की इन बसों के किराए में 10 फीसदी की कटौती, जानिए वजह
- Gorakhpur News: नई कार दिलाने के लिए मांगे 3.80 लाख रुपये, अब नहीं कर रहे वापस
- Bihar news: केसी त्यागी बोले, चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन नहीं, कांग्रेस की हार हुई है
- अपनी ही रेडर के फीचर्स के साथ आ रही है TVS Seria 125! जानिए कीमत