Hyundai Creta 2025: हुंडई मोटर कंपनी ने हालही में मारुती ग्रैंड वीटारा को टक्कर देने के लिए अपनी एक नई मिनी एसयूवी कार को मार्केट में लॉन्च किया है। Hyundai Creta के नाम से यह मिनी एसयूवी कार आपको देखने को मिल जाती है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि कंपनी अपने इस मिनी एसयूवी को अपडेट करने जा रही है। इस अपडेट की वजह बताई जा रही है कि कंपनी ने जिस कार के कंपटीशन में अपने इस एसयूवी को लॉन्च किया था, फिलहाल यह उसके आसपास तक नहीं आ रही है। इसीलिए इस नए अपडेट के साथ इस एसयूवी को दोबारा से नए डिजाइन और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

हालांकि, आपको बता दे, हुंडई मोटर कंपनी ने अभी तक इसको लेकर के किसी प्रकार का कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दिया है। लेकिन माना जा रहा है कि बहुत जल्द इसके नए डिजाइन का फारमा देखने को मिल सकता है। साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि न सिर्फ इसका डिजाइन बल्कि इसके इंजन पावर को भी बढ़ाया जा सकता है।

और इसमें तमाम तरीके के नए और आधुनिक फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं। हालांकि, हुंडई मोटर कंपनी अपने कारों के इंजन पावर पर उतना ध्यान नहीं देती है, जीतना की और कंपनी अपने कारों में देती है। बावजूद इसके भी हुंडई के ग्राहक बाकी कंपनीयों से ज्यादा हैं।

ये भी पढ़े: Youtuber Malti Death: मालती की अलमारी से मिला कुछ ऐसा, पुलिस भी रह गई सन्न!

Hyundai Creta 2025 का इंजन

इस नए अपडेट के बाद हुंडई क्रेटा में आपको 1750cc का महज एक डीजल इंजन देखने को मिल सकता है। इस अपडेट के बाद भी यह कर आपको मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में देखने को मिल सकता है, जिसमें कुल 6 लोगों के बैठने की क्षमता हो सकती है। बताया जा रहा है कि इसमें ड्राइविंग मोड जैसे कुछ आधुनिक फीचर्स भी दिया जा सकता है।

Hyundai Creta 2025 की फीचर्स

फिलहाल, इस एसयूवी के फीचर्स को लेकर कहा जा रहा है कि इस नए अपडेट के बाद एसयूवी में आपको ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अमेजॉन अलेक्सा, मोबाइल कनेक्टिविटी, गूगल असिस्टेंट, पैनोरमिक सनरूफ, और वेंटिलेटेड सीट्स  जैसे कुछ फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Hyundai Creta 2025 की कीमत

हालांकि, इसके कीमत को लेकर के अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है। लेकिन माना जा रहा है कि इस नए अपडेट के बाद इस एसयूवी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 12.30 लाख रुपए हो सकती है। 

LATEST POSTS:-

मीडिया के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। समाचार नगरी से करियर की शुरुआत करते हुए बतौर फैक्टचेकर और कंटेंट राइटर के रूप में काम किया, जहां इन्हें 18 महीनों का अनुभव मिला। इसके बाद अलग-अलग पोर्टल पर...