Best car under 10 lakh: कार खरीदने से पहले उसके माइलेज, परफॉर्मेंस, फीचर्स और रंग के बारे में पर्याप्त जानकारी होनी सबसे जरुरी है। खासतौर पर तब, जब बाजार में एक ही कीमत पर कई विकल्प उपलब्ध हों। नए साल में कई लोग नई कार खरीदने का प्लान बनाते हैं और आपकी उसी योजना को पंख देने के लिए हम एक खास आर्टिकल लेकर आए हैं।

इसमें कुछ ऐसी कारों के बारे में बात होने वाली है, जो बड़ी संख्या में भारतीय कस्टमर्स की डिमांड को पूरा करती हैं। बता दें कि रिपोर्ट में जिन कारों का जिक्र किया जाएगा उनकी एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये के आस-पास है।

10 लाख का बजट सेगमेंट में मारुती सुजुकी का दबदबा है। इनके पास कई पेट्रोल और सीएनजी गाड़ियां हैं। मारुती की गाड़ियों की इस लिस्ट में सबसे पहले है मारुति सुजुकी सेलेरियो का नाम आता है। इस कार के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट का माइलेज 25.17kmpl है।

ये भी पढ़ें: Sant kabir nagar: कमरे के पंखे पर लटका मिला यूट्यूबर मालती का शव, जानिए क्या हो सकती है वजह!

जबकि AMT वेरिएंट का माइलेज 26.23kmpl है। अगर आप बचत की सोच रहे हैं तो सीएनजी वेरिएंट के लिए जा सकते हैं। कंपनी जो दावा करती है उसके मुताबिक इस वैरिएंट में 34.43km/kg का माइलेज देने की ताकत है।

दूसरी कार है Tata Altroz, इसे भारत की सबसे सस्ती डीजल कार का तमगा मिला हुआ है। बेहतरीन माइलेज के लिए डीजल कार खरीदने का सपना देखे रहे कस्टमर्स के लिए ये एक बेहतर विकल्प हो सकती है, सिर्फ यही नहीं टाटा मोटर्स की ओर से इसके सीएनजी मॉडल की बिक्री भी की जाती है।

तीसरी गाड़ी है रेनॉल्ट क्विड, अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती कार मानी जाने वाली क्विड के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट का माइलेज 22.3kmpl और पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट का माइलेज 21.46kmpl है। मीडिया में चल रही ख़बरों के मुताबिक जल्द ही इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी लॉन्च किया जाएगा। दस लाख से निचे की ओर जाएं तो मारुती आल्टो बेस्ट है, इस कार में भी शानदार माइलेज मिल जाती है और परफॉरमेंस के बारे में तो पूरा देश जानता है।

Latest posts:-