Gorakhpur News: अगर आप गोरखपुर से दिल्ली के लिए सफर करना चाहते है या आप रेगुलर बेसिस पर दिल्ली आते-जाते रहते है तो अब ये सफर और भी आसान होगा। दरअसल परिवहन मंत्रालय ने गोरखपुर से दिल्ली के लिए स्लीपर बसों की अनुमती दे दी हैं। इन बसों में आपको कई आधुनिक फिचर्स देखने को मिलने वाले है। गुरूवार को आरएम पीके तिवारी, एमआरएम महेश चंद्र और अन्य पदाधिकारियों ने इस बस को हरी झंडी दिखाते हुए दिल्ली के लिए रवाना किया। इस बस में आपको कुल 30 सीटे मिलेगी जो की स्लीपर बेस होगीं।
कितना होगा किराया?
अगर बात करें इस बस के किराये की तो दिल्ली तक के आपको 2450 रुपय तो वहीं लखनऊ के लिए 932 रुपए देने होगें। यात्रियों के सुविधा और जल्दी पहुंचाने के लिए इस बस का केवल एक ही स्टौप रखा गया हैं। मतलब साफ है की ये बस गोरखपुर से लखनऊ ही रूकेगी और उसके बाद सीधा दिल्ली। प्रतिदिन ये बस आपको रात 9 बजे से दिल्ली के लिए गोरखपुर से रवाना होगी। तो वहीं दिल्ली से भी टाइमिंग सेम होगी। ये पूरा सफर 13 घंटो में पूरा होगा।
ये भी पढ़े: मात्र 183$ में Amazon से खरीदें तगड़े फीचर्स वाला Realme का ये 5G स्मार्टफोन
ऐसे बुक करें टिकट
यदी आप इस बस से सफर करना चाहते है तो इसके टिकट के लिए दो सुविधाए उपल्बध है। पहला या तो आप ऑनलाइन टिकट बुक करें। अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर पाते तो अगर बस में सीट खाली रही तो बस के अंदर भी आप टिकट ले सकते है। लेकिन अगर 30 की 30 सीटें ऑनलाइन बुक हो चुकी है तो फिर आपको बस में टिकट नहीं मिल पाएगा।
आपको बता दें यात्रा को आरामदेह बनाने के लिए बस की सीट को ट्रेन के सीट जितना ही चौड़ा रखा गया हैं। वही सीट के बगल में आपको पानी बौटल के लिए एक होल्डर भी दिया गया हैं। ट्रेन जितनी सीट देने की मतलब है की यात्रियों के लिए ये सफर और बसों के तुलना में ज्यादा आरामदेह होगा। वहीं दूसरी तरफ गोरखपुर डिपो ने पिछले महीनें नए-नए रूटों पर बस चलाकर 1 करोड़ 7 लाख तक की आमदनी की हैं।
LATEST POSTS:-
- Hari Shankar Tiwari Death News: पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का निधन, पढ़े पूरी कहानी
- vastu tips for bedroom: भूलकर भी अटैच बाथरूम बनवाते वक्त ना करें यह गलतियाँ वरना…
- इस एक्ट्रेस ने ठुकराया रोहित शेट्टी के शो, दिया गया था ‘highest paid’ कॉन्टेस्टेंट बनने का ऑफर!!
- बिहार के शिक्षा मंत्री निकले “खिलाड़ा”, बिना पढ़ाए 15 सालों से उठा रहे वेतन
- आधी रात बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप को होटल से किया बाहर, जानें वजह