Gorakhpur news: छठ पूजा के बाद अपने काम पर वापस लौट रहे लोगों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से अलग-अलग प्रयास किए जा रहे हैं। हालीया मामला गोरखपुर से सुनने को मिल रहा है। गोरखपुर जंक्शन से हर दिन लाखों लोग ट्रेन में सफर करते हैं, यहां से दिल्ली के लिए जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस को तीन घंटे पहले ही प्लेटफॉर्म पर लगा दिया गया। गोरखपुर रेलवे प्रशासन की ओर से किया गया ये उपाय कारगर भी नजर आया।

ऐसा करने के पीछे सबसे बड़ी वजह है यात्रियों की भीड़ को कंट्रोल करना। जब भी ट्रेन आती है, यात्री दौड़ने लगते हैं जिसकी वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है। समय से पहले ट्रेन आने की वजह से यात्री भी एक-एक करके आए और किसी को चढ़ने में दिक्कत नहीं हुई।

हालांकि भीड़ होने की वजह से काफी लोगों को सीट नहीं मिली और जेनरल कोच के यात्री भी स्लीपर में चढ़ गए, जिससे रिज़र्व टिकट लेकर सफर करने वालों को थोड़ी परेशानी हुई। रेलवे की ओर से भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेंस भी चलाई जा रही हैं, ताकि किसी को दिक्कत न हो, लेकिन कुछ जगहों पर ये व्यवस्था भी कम नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें: Youtuber Malti Death: मालती की अलमारी से मिला कुछ ऐसा, पुलिस भी रह गई सन्न!

पिछले दिनों सामने आए एक वीडियो में देखा गया की कैसे यात्री इमरजेंसी विंडो से अंदर घुस रहे थे और बिना देखे समझे एक दूसरे को धक्का भी मार रहे थे। अभी की बात करें तो स्थिति पहले से बेहतर हो चुकी है, लेकिन अभी भी बड़ी मात्रा में रिज़र्व टिकट नहीं मिल रहा है।

Latest posts:-