दिवाली पर आवागमन को आसान बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अतिरिक्त रोडवेज बसों को चलाने का फैसला किया है, लेकिन सरकार के इस फैसले को खुद रोडवेज कर्मचारी चुनौती दे रहे हैं। चुनौती ऐसे की सरकारी बसों में सवारी न बैठाकर उन्हें प्राइवेट टैक्सी लेने का सुझाव दे रहे हैं। ये मामला कहीं और नहीं, बल्कि खुद सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर का है।

दिवाली की भीड़ को देखते हुए यूपी सरकार ने फैसला लिया था की उन रूट्स पर अधिक बसें चलाई जाएंगी, जहां यात्रियों का आवागमन अधिक है, लेकिन इस फैसले का कोई खास असर देखने को मिल नहीं रहा है। हालिया मामला सीएम सिटी गोरखपुर का है, जहां से सोनौली बॉर्डर की ओर जाने वाली बसों के कर्मचारी यात्रियों को प्राइवेट टैक्सी बेच रहे हैं। एक वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है, की कैसे सोनौली जाने वाली बस खड़ी है और उसके आस-पास प्राइवेट टैक्सी वालों का जमावड़ा लगा है। ये घटना सरकारी व्यवस्था का पोल खोल रही है।

ये भी पढ़े: Gorakhpur News: एटीएम कार्ड से उड़ाए पैसे जानिए कैसे दिया अपराध को अंजाम

आपको बता दें की कल पुरे देश में बड़े धूम-धाम से दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा, इसके लिए दूर-दराज से लोग अपने घर जाते हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए यातायात को भी बेहतर बनाये रखने की बात शुरू हो जाती है, लेकिन असलियत तब सामने आती है जब सरकार के फैसले को खुद उनके ही कर्मचारियों से चुनौती मिलती है। गोरखपुर की ये घटना ये दिखाती है की कैसे रोडवेज के लोग मनमानी ढंग से बसों का संचालन कर रहे हैं और इसपर स्थानीय प्रशासन की बिलकुल भी नजर है। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किए जा रहा ये वीडियो तेजी से यूजर तक पहुंच रहा है और लोग इसे शेयर करते हुए ये सवाल भी पूछ रहे हैं की कब ये व्यवस्था सुधरेगी।

अगर आप भी दिवाली पर अपने घर जा रहे हैं तो इसके लिए कल जा इंतजार न करें, मुमकिन है की भीड़ अधिक होने की वजह से बसों में जगह न मिले, सिर्फ यही नहीं ट्रेनों में भी काफी भीड़ है। ऐसे में आपको अपने घर जाने के लिए छोटी-मोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

LATEST POSTS:-

आशीष राज Purvanchal Live के फॉउन्डिंग मेंबर और डायरेक्टर है, ये पिछले 7 सालों से पत्रकारिता के छेत्र में कार्यरत हैं। मूलरूप से गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ डिजिटल...