Maharajganj News: दीपावली और छठ आने ही वाला है ऐसे में जिले के डीएम अनुनय झा और एसपी डॉ.कौस्तुभ रविवार को देर रात नगर में भ्रमण पर निकले। आपको बता दें की शहर के हर चौराहो पर गाड़ी से उतर कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही शहर में लगे कई सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की। साथ ही उन्होंने पुलिस चौकी का भी औचक निरीक्षण किया। वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों से भी डीएम ने बातचीत की। जानकारी के लिए बता दें की निरीक्षण करने के बाद पैदल गश्त और चेकिंग अभियान को तेज करने के निर्देश दिए।

शहर में और लगाए जाएंगे सीसीटीवी

आपको बता दें की सुरक्षा व्यवस्था देखने के बाद और ज्यादा कैमरा लगाने के निर्देश दिए गए है। साथ ही डीएम व एसपी ने यह भी सुनिश्चित किया की जहां पहले से कैमरे लगे है वो ठीक तरह से काम करें और उनको सहीं दिशा में प्लांट किया जाए।

ये भी पढ़े: Basti News: 14 जमानतदारों को कोर्ट ने भेजा नोटिस, नक्सलियों को कारतूस देने का है आरोप

आम नागरिको से भी की बातचीत

बताते चले की शहर भ्रमण के दौरान डीएम अनुनय झा और एसपी ने सड़क पर चल रहे आम लोगों से बातचीत की साथ कई व्यापारियों से भी बातचीत कर उनको सुरक्षा का एहसास दिलाया। वहीं दूसरी तरफ व्यापारियों को अपने दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए भी प्रेरित किया।

महिलाओं के भीड़भाड़ वाले बाजार में तैनात होगी महिला पुलिसकर्मी

त्योहारों को देखते हुए डीएम व एसपी ने यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भीड़ भाड़ वाले इलाके में गश्ती बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही महिलाओं वाले बाजार में महिला पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।

LATEST POSTS:-

आशीष राज Purvanchal Live के फॉउन्डिंग मेंबर और डायरेक्टर है, ये पिछले 7 सालों से पत्रकारिता के छेत्र में कार्यरत हैं। मूलरूप से गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ डिजिटल...