GORAKHPUR News: सहजनवा थानक्षेत्र में जालसाजों ने एक महिला समेत दो लोगो के एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रूपए उड़ा दिए। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जाँच कर रही है।देवरिया जिला के पिपरा गुल्ली गड़ौना निवासी हिमांशु मिश्र सहजनवा क्षेत्र में एक होटल के पास एटीएम से रूपया निकलने आए थे।
इसी दौरान जालसाज ने झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल लिया और खाते से 10 हजार रुपया उड़ा दिया। वहीं हरपुर बुदहट थानाक्षेत्र की कुसुम शर्मा पत्नी मनोज शर्मा निवासी पकड़ी का सहजनवा स्थित महाराष्ट्र बैंक के बगल में लगी SBI एटीएम से रुपया निकालने पहुंची थी। रुपया नहीं निकला।
ये भी पढ़े :Basti News: 14 जमानतदारों को कोर्ट ने भेजा नोटिस, नक्सलियों को कारतूस देने का है आरोप
इसी बीच पीछे खड़े दो अज्ञात व्यक्तियों ने महिला से एटीएम कार्ड ले लिया और बदल कर दूसरा दे दिया। कुछ देर बाद जालसाजों ने एक दुकान से 60 हजार की खरीदारी कर ली। बाद में 10 हजार और 5 हजार रूपए भी निकाल लिए। खबर पता लगते ही पुलिस ने दो अज्ञात जालसाज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
साल 2022 में 65 फीसदी बढ़ा मामला
आपको बता दे दिन प्रतिदिन ऐसे मामले बढ़ते जा रहे है जो बढ़ते टेक्नोलॉजी के गलत इस्तेमाल करके। ऑनलाइन फ्रॉड करके लोगो को अपनी जालसाजी का शिकार बनाया जा रहा है। पिछले साल 2022 में 65 % बढे ऐसे कई मामले दर्ज हो चुके है जिनमे लोगो को ऐसे जालसाजी के तहत चुना लगाया गया है।
कैसे होता है एटीएम से पैसे चोरी ?
कई बार आप जब एटीएम से पैसे निकालने जाते हैं तब पैसे निकालने के प्रोसेस में कई बटन दबाते हैं। जिसमे आप अपना पिन भी डालते हैं। इस दौरान आपकी ऊँगली के निशान एटीएम के बटन पर रह जाते हैं, जिसे आपके पैसे निकलने के बाद स्कैमर्स एटीएम पर लगे ये निसान ट्रेस कर लेते हैं और इस डिटेल्स के इस्तेमाल करके आपके बैंक अकाउंट को खाली कर देते हैं।
ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए
- किसी अनजान व्यक्ति को अपना कार्ड न दे।
- एटीएम पिन किसी दूसरे को ना बताये।
- पैसे निकलने के बाद ट्रांजैक्शन रसीद को इधर उधर न फेंके। फाड़ दे।
- पैसे निकलने के बाद कैंसिल बटन दबाए ।
LATEST POST :
- उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया 2024 का कैलेंडर, इतने दिन रहेगी छुट्टी
- UP News: रोडवेज की इन बसों के किराए में 10 फीसदी की कटौती, जानिए वजह
- Gorakhpur News: नई कार दिलाने के लिए मांगे 3.80 लाख रुपये, अब नहीं कर रहे वापस
- Bihar news: केसी त्यागी बोले, चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन नहीं, कांग्रेस की हार हुई है
- अपनी ही रेडर के फीचर्स के साथ आ रही है TVS Seria 125! जानिए कीमत