Gorakhpur News: पिवकोल नई लाइन के सीआरएस निरिक्षण में ट्रैक तो 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से पास हो गया लेकिन सीआरएस स्पेशल का चालक फ़ेल हो गया। सीआरएस के सवालो पर उलझे चालक को निलंबित कर दिया गया। दरअसल, सीआरएस ( रेल सुरक्षा आयुक्त ) जनक कुमार गर्ग ने निरिक्षण के बाद लोको पायलट से कुछ सवाल पूछे।
लोको पायलट के उतर नहीं दे पाने पर सीआरएस ने नाराजगी जताई और इसे घोर लापरवाही माना। इसके बाद चालक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के साथ ही जाँच भी शुरू कर दी गई है। हालाँकि चर्चा यह भी है की चालक ने सीआरएस स्पेशल ट्रैन को उस स्थान पर मानक से अधिक रफ़्तार से दौड़ा दी, जहा गति सीमा15 किमी प्रतिघंटा रखी गई थी। लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
वाराणसी मंडल स्थित भटनी – पिवकोल स्टेशनो के बीच दोहरीकरण हो जाने के बाद 8 नवंबर को सीआरएस ने स्पीड ट्रायल किया था। सीआरएस स्पेशल लाइट इंजन के जरिये 100 किमी प्रतिघंटे की रफ़्तार स्पीड ट्रायल के बाद पुश ट्राली से निरिक्षण में सब ठीक मिला।
गेटमैन पास लेकिन लोको पायलट फेल : सम्पर्क फाटक के निरिक्षण के दौरान सीआरएस ने गेटमैन अमित मिश्रा से सुरक्षा के सवाल पूछे तो उन्हें संतोषजनक जवाब मिला। जबकि निरिक्षण यान चालक सीआरएस के सवालो का जवाब नहीं दे पाया। उन्हें निलंबित कर जांच शुरू करा दी है।
LATEST POSTS:-
- उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया 2024 का कैलेंडर, इतने दिन रहेगी छुट्टी
- UP News: रोडवेज की इन बसों के किराए में 10 फीसदी की कटौती, जानिए वजह
- Gorakhpur News: नई कार दिलाने के लिए मांगे 3.80 लाख रुपये, अब नहीं कर रहे वापस
- Bihar news: केसी त्यागी बोले, चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन नहीं, कांग्रेस की हार हुई है
- अपनी ही रेडर के फीचर्स के साथ आ रही है TVS Seria 125! जानिए कीमत