Subrata Roy Death News: सहारा के प्रमुख सुब्रत रॉय का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है। आपको बता दें की पिछले कई महीनों से वो बीमार चल रहे थे। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। लेकिन बीते मंगलवार को इलाज के दौरान सुब्रत रॉय ने दुनिया को अलविदा कह दिया। जानकारी के लिए बता दें की 15 नवंबर बुधवार को सुब्रत रॉय के पार्थिव शरीर को लखनऊ के सहारा शहर लाया जाएगा, जहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी।

कौन थे सुब्रत रॉय

सुब्रत रॉय सहारा इंडिया के मैनेजिंग एडिटर और चेयरमैन थे। रॉय का जन्म साल 1948 में बंगाली परिवार में हुआ था। रॉय ने साल 1978 में सहारा इंडिया परिवार की स्थापना की और मात्र 22 साल बाद ही कंपनी भारत की दूसरी सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली कंपनी बन गई थी। वहीं दूसरी तरफ रॉय एमबी वैली सिटी, प्लाजा होटल , ग्रॉसवेनर हाउस, ड्रीम डाउनटाउन होटल के मालिक भी थे।

ये भी पढ़े: Gorakhpur News: आज होगा गोवर्धन पूजा 12 बजे तक ही होगा शुभ मुहूर्त

एक छोटे से कमरे से शुरू किया था काम

आपको बता दें की सुब्रत रॉय ने अपना सबसे पहला साल 1978 में गोरखपुर से शुरू किया था। गोरखपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स करने के बाद रॉय ने अपना काम शुरू किया और फिर पीछे मुड़ कर कभी नहीं देखा। समय बदला सुब्रत भी बदले और फिर लखनऊ में अपना काम शुरू किया। कहा तो यह भी जाता है की लखनऊ के लोगों को Corporate Culture और Modern लाइफ स्टाइल से परिचय सुब्रत रॉय ने ही करवाया था। बजाज के स्कूटर से चलने वाले को जब प्लेन में चढ़ने का मन हुआ तो खुद की एयरलाइंस कंपनी ही शुरू कर दी। क्रिकेट खेलने का मन किया तो IPL टीम ही खरीद ली। ऐसी कई कहानियां है जिसे सुनने के बाद ऐसा लगता है की आखिर कैसे हुआ होगा।

LATEST POSTS:-

आशीष राज Purvanchal Live के फॉउन्डिंग मेंबर और डायरेक्टर है, ये पिछले 7 सालों से पत्रकारिता के छेत्र में कार्यरत हैं। मूलरूप से गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ डिजिटल...