खतरों के खिलाड़ी (Khatron ke khiladi) शो एक बेहद ही पॉपुलर रियलिटी शो है, बिग बॉस (Bigg Boss 16) के बाद कलर्स टीवी (Colors Tv) का ये बेस्ट रियलिटी शो है! इन दिनों ये शो चर्चा का विषय बना हुआ है, क्यूंकि जल्द ही खतरों के खिलाड़ी टीवी स्क्रीन्स पर दस्तक देने वाला है! इस शो में पार्टिसिपेट करने के लिए एक के बाद एक पॉपुलर सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं, ऐसा ही एक नाम सामने आ रहा हैं एक पॉपुलर एक्ट्रेस का जिसे सबसे ज्यादा पैसे दिए गए लेकिन फिर भी एक्ट्रेस ने शो के ऑफर को ठुकरा दिया!

इस एक्ट्रेस ने ठुकराया ऑफर –

जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) हैं! प्रियंका का नाम काफ़ी समय से खतरों के खिलाड़ी के लिए सामने आ रहा था, लेकिन अब खबरें हैं कि प्रियंका चाहर चौधरी ने शो के ऑफर को मना कर दिया है! इतना ही नहीं खबरों की माने तो प्रियंका को शो की सबसे हाईस्ट पेड कॉन्टेस्टेंट (Highest Paid Contestant) बनने का ऑफर मिला था।

ये भी पढ़े: Video: Pawan singh और Kajal Raghwani की हॉट केमिस्ट्री देख आप हो जायेंगे दीवाने

लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया है! इसके पीछे की वजह है प्रियंका के बाकी के प्रोजेक्ट्स, खबरों कि माने तो प्रियंका के पास कई और सारे ऑफर्स है जिन्हे उन्होंने हां कर दिया है, ऐसे में वो शो को टाइम नहीं दें पाएंगी इसलिए उन्होंने शो के ऑफर को मना कर दिया है!

ये सेलेब्स भी होंगे शो का हिस्सा –

प्रियंका चाहर चौधरी के अलावा और भी सेलेब्स हैं जिनके नाम इस स्टंट बेस्ड शो के लिए सामने आ रहे है! इस लिस्ट में शिव ठाकरे (Shiv Thakare ), अर्चना गौतम ( Archana Gautam), सौन्दर्या शर्मा (Soundarya Sharma), दिशा परमार (Disha Parmar), नकुल मेहता (Nakul Mehta), मुन्नावार फारुकी (Munnawar Faruqui) और मोहसिन खान (Mohsin Khan) जैसे पॉपुलर सेलेब्स के नाम शामिल हैं! अब देखना ये होगा कि कौन कौन से सेलिब्रिटी इस बार खतरों के खिलाड़ी के सीजन में टास्क करते हुए नज़र आएंगे!

LATEST POSTS:-