फहमान खान (Fahmaan Khan) और सुम्बूल तौकीर खान (Sumbul Touquer Khan) की जोड़ी को फैन्स खूब पसंद करते हैं, इन दोनों का शो ‘इमली’ (Imlie) सुपर हिट रहा था, इससे भी सुपर हिट थी इन दोनों की जोड़ी। शो ‘इमली’ में फहमान का नाम था आर्यन (Aryan) और सुम्बूल का नाम था ‘इमली’ (Imlie), इन दोनों को फैंस ‘Arylie’ कह कर बुलाते हैं। आपको बता दें सिर्फ ऑन स्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफ स्क्रीन भी इन दोनों का बॉन्ड बहुत स्ट्रॉन्ग है।
इन दोनों ने न सिर्फ शो इमली में साथ काम किया है बल्कि एक म्यूजीक विडीयो में भी दोनों साथ नजर आए थे। वहीं बीच में खबरें थी कि सुम्बूल और फहमान एक बार फिर किसी म्यूजीक विडीयो में नजर आ सकते है लेकिन ऐसा तो कुछ हुआ नहीं बल्कि खबरों की मानें तो फहमान सुम्बूल के साथ नहीं बल्कि सुम्बूल की बिग बॉस की दोस्त के साथ एक एम वी में नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़े: Relationship tips: अगर आए-दिन पति-पत्नी में होते है झगड़े तो गुलाब लेकर आएगा रोमांस की बहार
निमृत-फहमान आएंगे साथ नजर –
मीडिया रिपॉर्टस् की माने तो जल्द ही निमृत (Nimrit Kaur Ahluwalia) और फहमान (Fahmaan Khan) एक साथ एक म्यूजीक विडीयो में नजर आने वाले हैं। इस बात पर सुम्बूल ने भी रिएक्ट किया है, आपको बता दें कि सुम्बूल से जब पुछा गया कि निमृत और फहमान को एक प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया गया है तो सुम्बूल ने इस पर ज्यादा कुछ तो नहीं बोला लेकिन उन्होनें दोनों को बेस्ट विसेज दी हैं।
वहीं अगर आपको याद हो तो जब फहमान सुम्बूल को सपोर्ट करने बिग बॉस 16 (BiggBoss16) के घर आए थे तो तब निमृत ने कहा था कि फहमान शालीन (Shalin Bhanot) से भी ज्यादा हॉट है। अब जब दोनों के साथ में काम करने की खबरें सामने आ रही हैं तो फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
फैंस ही नहीं सेलेब्स भी चाहते हैं सुम्बूल –फहमान की शादी –
फैंस ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी सुम्बूल – फहमान की जोड़ी को साथ में पसंद करते हैं। आपको बता दें स्टार प्लस पर एक रिएलीटी शो आता था जिसका नाम था ‘रविवार विद स्टार परिवार’ (Raviwaar With Star Parivaar) इस शो को एक्टर अर्जून बिजलानी (Arjun Bijlani) होस्ट करते थे। अर्जून बिजलानी भी अक्सर फहमान और सुम्बूल को छेड़ते हुए नजर आते रहते हैं , अर्जून अक्सर सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर क्यूट कमेंट्स करते रहते हैं।
वहीं शो अनुपमा के लीड एक्टर अनुज उर्फ गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) भी सुम्बूल और फहमान के साथ मस्ती करते रहते हैं जैसे उन्होंनें एक पोस्ट पर कमेंट किया था ‘तुम दोनों की जोड़ी सलामत रहे’ वहीं बिग बॉस के घर में साजीद खान (Sajid Khan) भी सुम्बूल से फहमान के बारे में पुछते रहते थे। फिल्हाल फहमान और सुम्बूल की जोड़ी तो आप लोगों ऑन स्क्रीन देखने को नहीं मिलेगी लेकिन हां निमृत और फहमान को आप जल्द साथ देखेंगे।
LATEST POSTS:-
- Hari Shankar Tiwari Death News: पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का निधन, पढ़े पूरी कहानी
- vastu tips for bedroom: भूलकर भी अटैच बाथरूम बनवाते वक्त ना करें यह गलतियाँ वरना…
- इस एक्ट्रेस ने ठुकराया रोहित शेट्टी के शो, दिया गया था ‘highest paid’ कॉन्टेस्टेंट बनने का ऑफर!!
- बिहार के शिक्षा मंत्री निकले “खिलाड़ा”, बिना पढ़ाए 15 सालों से उठा रहे वेतन
- आधी रात बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप को होटल से किया बाहर, जानें वजह