Vastu Tips: दिवाली के समय हर कोई अपने घर की सजावट करते है इसे सजाते है ऐसे में सभी चाहते है की उनका घर खुबसूरत लगें। सजावट के दौरान लोग घर में खूबसूरत पेंटिंग या मूर्ति लगाते हैं। इन तस्वीरों को लगाने से पूर्व फेंगशुई और वास्तु के नियमों का पालन किया जाता है अगर ऐसा नहीं होता है तो घर में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

फेंगशुई (Fengshui Tips) के अनुसार कुछ मूर्तियाँ और पेंटिंग ऐसी होती हैं, जिनको लगाने से घर में आए-दिन झगड़े होते है और नेगेटिव एनर्जी का वास होता है और समस्याएँ बढ़ने लगती हैं। इसलिए आइए जानते हैं फेंगशुई के अनुसार आखिर किन तस्वीरों को लगाने से घर में परेशानी आती है…

झरने की तस्वीर

वैसे तो पहाड़ से गिरने वाला झरना खुबसूरत लगता है पर फेंगशुई (Fengshui Tips) के अनुसार इसे अशुभ माना जाता है , अगर आप भूलकर भी घर में ऐसे पहाड़ से गिरते हुए झरने की तस्वीर लगाते ही जीवन में आर्थिक परेशानी बढ़ जाती है, खर्चा बढ़ जाता है। जिस प्रकार झरने से पानी बहता है उसी तरह पैसा भी बहता है और कर्ज के बोझ में दब जाते है।

ये भी पढ़े: Vastu tips: दिवाली से पहले घर में स्थापित कर लें मां लक्ष्मी की यह मूर्ति, खींचा चला आएगा खूब सारा पैसा

तीन सदस्यों की फोटो

हम कई घरों में देखते है लोग परिवार के सदस्यों की तस्वीर लगते है और परिवार की एकता दर्शाते है पर फेंगशुई (Fengshui Tips) के अनुसार परिवार के 3 सदस्यों की तस्वीर एक फ्रेम में लगाना शुभ नहीं माना जाता है, कहते है इससे घर में क्लेश होता है। न मात्र परिवार के सदस्य बल्कि 3 दोस्तों की भी फोटो एक फ्रेम में नहीं रखना चाहिए इससे दोस्ती में दरार पड़ती है।

बेडरूम में न लगाएं भगवान की तस्वीर

भारतीय घरों में अधिकतर लोगों की आदत होती है वो घर के हर कोने में भगवान की फोटो लगा देते हैं। फेंगशुई (Fengshui Tips) के नियमों के अनुसार यह बिलकुल भी सही नहीं है इससे पैसों के लाभ की बजाय हानि होती है। बेडरूम में तो भूलकर भी किसी भगवन की तस्वीर न लगाये। इसका एक सही निश्चित स्थान अवश्य बनाए।

डूबते सूरज की फोटो

हालाँकि डूबता हुआ सूरज दिखने में बहुत खुबसूरत लगता है लेकिन घर में भूलकर भी इस तरह की तस्वीर न लगाएं। कहा जाता है की डूबता हुआ सूरज शुभ संकेत नहीं देता है। ऐसी तस्वीर सफलता से असफलता की ओर ले जाती है और जीवन में जमकर परेशानी लाती है।

LATEST POSTS:-

मीडिया के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। समाचार नगरी से करियर की शुरुआत करते हुए बतौर फैक्टचेकर और कंटेंट राइटर के रूप में काम किया, जहां इन्हें 18 महीनों का अनुभव मिला। इसके बाद अलग-अलग पोर्टल पर...