Vastu tips: धनतेरस से लेकर भाई दूज तक दिवाली के पांच दिन महत्वपूर्ण होते हैं, इन दिनों में मां लक्ष्मी की मुख्य रूप से पूजा की जाती है. यह त्योहार आर्थिक समृद्धि, धन, और सौभाग्य की प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दौरान मां लक्ष्मी का पूजन करके लोग आर्थिक परेशानी से मुक्ति प्राप्त कर सकते है.

दिवाली के दिन, मां लक्ष्मी की मूर्ति को एक पूजा स्थल पर स्थापित किया जाता है, और उनकी पूजा के द्वारा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता हैं।ऐसे में वास्तु के अनुसार किसी उपयुक्त स्थान पर ही मां लक्ष्मी की मूर्ति रखने के टिप्स (Vastu tips) बताये गए है जो इस प्रकार है।

ऐसे घरों में मां लक्ष्मी का होता है निवास:

मान्यता है की जिन घरों में साफ-सफाई और स्वच्छता होती है उन घरों में मां लक्ष्मी निवास करती है यही नहीं उस घर में मां लक्ष्मी अपनी जमकर कृपा बरसाती है।

ये भी पढ़े: Vastu Tips: भूलकर भी इस दिशा में ना लगाये पूर्वजों का फोटो, वरना एक महीने में हो जायेंगे कंगाल

घर ले आए मां लक्ष्मी की कमल के फूल वाली तस्वीर:

ज्योतिष शास्त्र (Vastu tips) की मान्यताओं के अनुसार घर में सुख-समृद्धि के लिए लक्ष्मी मां की कमल के फूल वाली फोटो स्थापित करें. साथ ही, यह भी ध्यान रखें की इस मूर्ति में मां के हाथों में एक कलश हो जिसमें से सोने के सिक्कों की बारिश हो रही हो. इससे आपके घर में जमकर धन वर्षा होती है और आर्थिक समस्याओं का समाधान होता है. इससे मां लक्ष्मी अपना आशीर्वाद बरसाती हैं. यही नहीं एक ऐसी भी मूर्ति स्थापित करें जिसमें मां लक्ष्मी हाथ में कमल का फूल लिए बैठी हो और अपना हाथ आशीर्वाद के लिए ऊपर उठायें हो.

भूलकर भी न लगायें मां की यह तस्वीर:

मां लक्ष्मी का स्वभाव अत्यंत चंचल होता है इसलिए भूलकर भी घर में उल्लू पर बैठी हुई लक्ष्मी का मूर्ति न रखें.इससे जीवन में आर्थिक समस्याएँ बनी रहती है.

इस दिशा में न लगायें लक्ष्मी का मूर्ति:

वास्तु शास्त्र (Vastu tips) के नियमों के अनुसार कुछ दिशाओं में मां लक्ष्मी की तस्वीर नहीं लगाने की हिदायत दी जाती है इस अनुसार दक्षिण दिशा में मां लक्ष्मी की तस्वीर न लगायें।

LATEST POSTS:-

मीडिया के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। समाचार नगरी से करियर की शुरुआत करते हुए बतौर फैक्टचेकर और कंटेंट राइटर के रूप में काम किया, जहां इन्हें 18 महीनों का अनुभव मिला। इसके बाद अलग-अलग पोर्टल पर...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *