इस साल की चारधाम यात्रा आज समाप्त हो रही है, इसके साथ ही बद्रीनाथ धाम के कपाट भी बंद होने जा रहे हैं। मंदिर प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आज यानि शनिवार को दोपहर 3 बजकर 33 मिनट पर बाबा बद्रीनाथ के कपाट पुरे विधि-विधान से बंद कर दिए जाएंगे।
मंदिर में 14 नवंबर से चल रहे पंचों प्रकार पूजन को पूरा करते हुए बद्रीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने स्त्री वेश धारण कर माँ लक्ष्मी को बदरी विशाल के गर्भगृह में विराजने के लिए आमंत्रित किया। ये प्रथा सालों से चलती आ रही है, पूजन-दर्शन के आखिर समय में पुजारियों ने माता लक्ष्मी को कढ़ाई भोग लगाया।
कपाट बंद होने की शुरुआत गणेश पूजन से की जाती है, भगवान गणेश की मूर्ति को बद्रीनाथ धाम के गर्भ गृह में विराजित करके गणेश मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। इसके उपरांत केदार के कपाट बंद कर दिए जाते हैं और खड्ग पुस्तकों का पूजन कर मंदिर में रख दिया जाता है।
ये भी पढ़ें: Jimny Electric की लॉन्च के लिए हो जाओ तैयार! फुल चार्ज करने पर 400km तक भगाया…
वहां मौजूद श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि मंदिर के कपाट बंद करने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंदिर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए दस क्विंटल फूलों से भव्य सजावट की गई है।
दर्शन के आखिरी दिन देर शाम तक दस हजार से अधिक तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम पहुंच थे। मिली जानकारी के अनुसार इस साल 18 लाख के करीब श्रद्धालुओं ने बाबा बद्रीनाथ के दर्शन किए, ये संख्या पिछले साल के मुकाबले काफी अधिक है।
Latest posts:-
- उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया 2024 का कैलेंडर, इतने दिन रहेगी छुट्टी
- UP News: रोडवेज की इन बसों के किराए में 10 फीसदी की कटौती, जानिए वजह
- Gorakhpur News: नई कार दिलाने के लिए मांगे 3.80 लाख रुपये, अब नहीं कर रहे वापस
- Bihar news: केसी त्यागी बोले, चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन नहीं, कांग्रेस की हार हुई है
- अपनी ही रेडर के फीचर्स के साथ आ रही है TVS Seria 125! जानिए कीमत