चन्दन कुमार वर्मा शोहरतगढ़।
शोहरतगढ़ कस्बे में लॉक डाऊन के तीसरे दिन भी पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा।फल,सब्जी के दुकानदार ठेले पर सब्जी व फल घूम-घूम कर बेचते दिखे।नपं कर्मचारी भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन तनमयता से करते रहे।
लॉक डाऊन के तीसरे दिन प्रशासन के सख्ती के बीच कस्बे की सड़कें,गालियां व मोहल्लों में सन्नाटा पसरा रहा।लोग कोरोना से बचाव के लिए घरों में दुबके रहे।इक्का-दुक्का लोग सब्जी, फल व दवा की खरीदारी करने निकले जिन्हें पुलिस कर्मियों ने पूछताछ के बाद जाने दिया।इस बीच पुलिस की गाड़ियां कस्बे में घूमती रहीं और माइक से लोगों को घरों में रहने की अपील की जाती रही।लॉक डाऊन के दौरान नपं प्रशासन द्वारा कार्यरत 55 सफाई कर्मियों ने तीन पालियों में नपं क्षेत्र में सफाई का कार्य अलग-अलग टोलियां बनाकर कराई गयी।सफाईकर्मियों द्वारा साफ-सफाई के बाद कस्बे की नालियों और गलियों में कीटनाशक दवा का छिड़काव भी किया गया।नपं अध्यक्ष बबिता कसौधन ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को लेकर नपं प्रशासन जिम्मेदारी से सभी कर्मचारियों को सहयोगात्मक भाव से कम करने की अपील की है।उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर में लोगों को आवश्यक सामग्री की आपूर्ति के लिए व्यवस्था कर दी गयी है।किसी भी नागरिक को लॉक डाऊन के दौरान समस्या नही होगी।नगर की साफ-सफाई व अन्य कार्यों की व्यवस्था के लिए टैक्स कलेक्टर कमलेश कुमार, सफाई नायक श्रीनिवास, मुकेश कुमार, धर्मेंद्र, अक्षय कुमार, सूरज निगम,रामा शंकर,जितेंद्र गौतम,जिलाजीत आदि कर्मचारी ततपरता से कस्बे को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं।
