चन्दन कुमार वर्मा शोहरतगढ़
शोहरतगढ़।सीएचसी पर एक स्टाफ नर्स के आवास में बगल के कमरे में सुबह उसके ड्राईवर की लाश मिलने की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर राजेन्द्र बहादुर सिंह व चिल्हिया थाना एसओ दिनेश चंद्र चौधरी मय फोर्स मौके पर पहुंचकर आवास को सील कर दिया। फोरेंसिक टीम के प्रभारी वेद प्रकाश मिश्रा, सहायक अमरनाथ व अनिलकुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर अपनी कार्यवाही पूरी की।इस दौरान सीओ प्रदीप कुमार यादव भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।तत्पश्चात लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया।उक्त के संबंध में स्टाफ नर्स मधु समीदा ने बताया कि बीती रात लगभग 9 बजे तक उनका ड्राइवर गणेश उर्फ डब्लू पुत्र दिनेश निवासी दुबैली थाना वाल्टर गंज जनपद बस्ती उनके साथ बैठा हुआ था।मधु ने उससे खाना खाने को कहा तो उसने मना कर दिया और वह अपने बेडरूम में जाकर सो गईं।सुबह ड्राईवर डब्लू के मोबाइल फोन लगातार बज रहा था।डब्लू द्वारा काल रिसीव नहीं करने से वह अपने बेड से उठी और डब्लू के पास गई। डबलू को जगाने की कोशिश की तब मधु को पता चला कि डबलू की मौत हो चुकी है।ड्राईवर डब्लू के मौत की जानकारी मधु ने अपने आवास के सामने रह रहे फार्मासिस्ट प्रेमचंद गुप्ता को दी और डब्लू के मृत शरीर को दिखाया। प्रेमचंद ने डॉ राकेश मौर्य को सूचना दी और राकेश ने चिकित्साधीक्षक डॉ पीके वर्मा को सूचित किया।डॉ पीके वर्मा ने घटना की सूचना सीएमओ और थानाध्यक्ष को दी।ज्ञात सूत्रों के मुताबिक मृतक ड्राईवर डबलू नशे का आदी था और विगत 5 वर्षों से स्टाफ नर्स मधु समीदा का ड्राईवर था।उक्त के सम्बन्ध में चिकित्साधीक्षक डॉ० पीके वर्मा ने बताया कि स्टाफ नर्स के ड्राईवर के संबंध में कोई जानकारी नहीं थी।उक्त घटना के बाद मुझे मधु के ड्राईवर की जानकारी हुई।
