चंदन कुमार वर्मा शोहरतगढ़
शोहरतगढ़ विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत नीबीदोहनी के काली माता मंदिर परिसर में पौधरोपण व सदस्यता अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि वृक्ष हमे आक्सीजन देता है जिससे हम जीवित है। एक वृक्ष 10 पुत्रो के समान है इसलिए सभी लोग अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को संतुलित करने में सहभागिता करें। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को उपहार के रूप में बाग देने व पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षा रोपण किया जाना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका रखरखाव करें जिससे ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से निपटा जा सके वृक्षा रोपण करते हुए सांसद जगदम्बिका पाल के कहा कि वृक्ष हमारे जीवन मे अहम किरदार निभाते है इनके बिना मानव जीवन की परिकल्पना करना मुश्किल ही नही नामुमकिन है।
इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि अभय प्रताप सिंह,शिव प्रसाद अग्रवाल, संतोष पोद्दार, रामसेवक गुप्ता, जयप्रकाश वर्मा, महावीर प्रसाद वर्मा, किशन दयाल, अनूप कसौधान, रामप्रसाद, राहुल कसौधन,पशुपतिनाथ रौनियार रेशु ठाकुर,शीतल उमर,सोनू महतो,सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
