पुलिस ने ग्रामीणों का घर में घुसकर लाठी से खींचते हुए महिला को बाहर ला रहे हैं।

सन्तकबीरनगर बखिरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भटौली और मंझरिया पठान दोनों गांव कबड्डी को विवाद में लेकर हुई खूनी संघर्ष। जिसमें एक पक्ष के एक की मौत और 6 घायल। रमेश निषाद की मौत मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त रास्ते में हुआ जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीणों ने लाश को रोड पर रखकर किया प्रदर्शन कर अपनी मांग कर रहे थे।पुलिस को सूचना मिली कि वहां रोड जाने हैं।भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात, और ग्रामीण को मानने मे जुटे पुलिस।नही मानने पर पुलिस ने चलाई गई आंसू गैस, डंडा, डेला ,भी चला रही पुलिस। दौरा दौरा कर ग्रामीणों को मार रही पुलिप ।आप देख सकते इस तस्वीरों में किस तरीके से घर में घुस के पुलिस लाठी ,डंडे से मार रही,और महिला को घर में से खींचकर पुलिस ला जा रही है ।पुलिस ने ग्रामीणों के ऊपर बरपाया कहर।पुलिस के मनाने पर जब ग्रामीण नहीं माने पुलिस ने ग्रामीणों को पर चलाई गोलियां ।जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग महिला समेत घायल ।आंसू गैस के गोले दागने और लाठी चार्ज से बिगड़ा माहौल। गांव में भारी मात्रा में में पुलिस बल तैनात पुलिस के द्वारा घर में घुसकर और लाठियों से मारा जा रहा है।पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का बहुत प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों के सिर पर जैसे बदला लेने का खून सवार था। खून के बदले खून की बात कहते हुए ग्रामीण पुलिस के साथ हाथापाई पर उतर गए। पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए लाठी चार्ज किया तथा आंसू गैस के गोले दागे। इससे ग्रामीणों में और भी नाराजगी व्याप्त हो गई। सभी लोग पुलिस के साथ मारपीट पर अमादा हो गए। लगभग आधा दर्जन लोग घायल उमेश का अंतिम संस्कार कराने के बाद पुलिस प्रशासन की जान में जान आई। फिलहाल अभी भी मंझरिया पठान गांव में तनाव व्याप्त है तथा भटौली गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
