सिद्धार्थनगर |
नेशनल हाइवे 233 बांसी- नौगढ़ मार्ग पर वर्षो पुरानी बूढी राप्ती नदी पर बनी पुल ककरही कि तीसरी बार बिगड़ी हालत
ककरही पुल कि स्थिति तीसरी बार पुनः बिगड़ी है इस पुल को दो बार रिपेरिंग किया जा चूका फिर हालत जस कि तस हो गयी
एक तरफ पुल बैठ चूका जहाँ पर डायवर्शन कर उसी पुल के दूसरे हिस्से से गाड़िया निकाली जा रही है
अगर पुल को देखते हुए भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित नहीं किया गया तो यह एक बड़े हादसे का कारण बन सकता है
अगर भारी वाहनो पर रोक नहीं लगाई गयी तो छोटे वाहनो का भी चलना मुश्किल हो जायेगा
