पाकिस्तान ने लोकप्रिय गेम PUBG पर प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तानी सरकार के मुताबिक, पबजी मोबाइल गेम में कई ऐसे दृश्य दिखाए गए हैं, जो इस्लाम के खिलाफ है। साथ ही यह तर्क भी दिया गया है कि इस गेम को खेलने से इसकी लत लग जाती है। इसके अलावा इस गेम से युवाओं के मानसिकता पर भी बुरा असर पड़ता है।
इमरान खान की पार्टी को हो सकता है नुकसान
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि पबजी गेम पर बैन लगाने से इमरान खान की पार्टी को काफी नुकसान हो सकता है। इमरान खास के इस कदम से युवा वोटर पार्टी से दूर हो सकते हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान में पबजी गेम खेलने वाले यूजर्स की संख्या बहुत ज्यादा है। उन सभी का कहना है कि पबजी पर बैन लगाना समझदारी नहीं है। अगर धार्मिक विचारधारा, नैतिकता और समय की बर्बादी किसी एक खेल को बैन करने के लिए मापदंड है, तो पाकिस्तान सरकार को पूरे डिजिटल स्पेस को ही बंद कर देना चाहिए।
