ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
जनपद चंदौली में एसपी हेमंत कुटियाल के निर्देशानुसार जनपद पुलिस लगातार गोतस्करी पर अंकुश लगाने को सक्रियता से अभियान चला रही है। इसी क्रम में सैयदराजा पुलिस द्वारा बुधवार 3.30 बजे वाहन चेकिंग के दौरान भतीजा मोड़ से ट्रक ( UP 31 T 7877) में क्रूरता पूर्वक लादकर 16 राशि गोवंश को बिहार के रास्ते बंगाल ले जा रहे शातिर गोतस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। इस बाबत सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान 16 राशि गोवंश को ट्रक में लादकर बिहार के रास्ते बंगाल ले जाए जा रहे शातिर गोतस्कर अशरफ पुत्र श्रापी निवासी रावतपुर थाना कांढ़ जिला शाहजंहापुर को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
