Kushinagar News: कुशीनगर के तमकुहीराज थान की पुलिस ने बनवरिया गांव से एक ऐसे जालसाज को पकड़ा है, जो अलग-अलग राज्यों के फ्रजी आरसी परमिट बनाता था। पुलिस ने उसके घर से बड़ी मात्रा में फर्जी पेपर, लैपटॉप औऱ फर्जी मुहर बरामद किया है। जानकारी के लिए बता दें की इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दिनेश भारती के घर पर छापा मारा जिसके बाद घर के अंदर रखे पेपर और लैपटॉप देख पुलिस भी हैरान थी।

घर में बना रखा था मिनी RTO

आपको बता दें की आरोपी दिनेश ने बड़े ही चालाकी से अपने घर को ही ऑफिस बना रखा था। घर में लैपटॉप के साथ-साथ प्रिंटर और कई फर्जी दस्तावेज मिले है। जब पुलिस ने छापा मारा तो यह पाया की घर को दिनेश ने Mini Rto ऑफिस बना रखा है। पुलिस तो तब हैरान हो गई जब उनको अलग-अलग प्रांन्तो के कई मुहर और दस्तावेज मिले।

फर्जी डीएल और इंश्योरेंस भी बनाता था दिनेश

बता दें की पुलिस को जो दस्तावेज मिले है उसके अनुसार 56 मुहरें 25 कूटरचित आरसी और अनगिनत डीएल, इंश्योरेस, परमिट मिले है। रिपोर्ट की मानें तो तमकुही राज के सीओ जितेंद्र सिंह कालरा ने प्रेसवार्ता में यह बताया की पिछले दिनों पुलिस को एक फर्जी पेपर बनाने वाले जालसाज के बारे में सूचनी मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने छापा मारा और दिनेश भारती को रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़े: Gorakhpur News: घर में रहने आई पत्नी को देख पति ने कि हत्या, नाली का रंग अभी भी है लाल!

लोग कर रहे पुलिस की तारीफ

आपको बता दें की जब हमारे संवाददाता ने वहा के आम लोगों से बात की तो लोगों का कहना था की दिनश बहुत ही कम समय में ज्यादा पैसा कमाने लगा था। हालांकि की लोगों को यह नहीं पता था की ये जालसाजी करता है। लेकिन जिस तरह से पुलिस ने अपना काम किया है हम बहुत खुश है।

LATEST POSTS:-

आशीष राज Purvanchal Live के फॉउन्डिंग मेंबर और डायरेक्टर है, ये पिछले 7 सालों से पत्रकारिता के छेत्र में कार्यरत हैं। मूलरूप से गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ डिजिटल...