ऐपल ने दो नए ऐपल वॉच लांच किए हैं। ये दोनों सीरिज हैं- ऐपल वॉच सीरिज 6 और ऐपल वॉच एसई। इस बार कंपनी की तरफ से ऐपल वॉच सीरिज 6 में कंपनी ने ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर का भी फीचर दिया है। इसमें ईसीजी, हार्ट रेट और अन्य सेंसर भी लगे रहेंगे जो ऐपल वॉच सीरीज 5 और सीरिज 4 के साथ आ रहे हैं।
कोरोना वायरस महामारी के दौरान ब्लड ऑक्सीन की सबसे ज्यादा आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में यह वॉच बेहद कारगर हो सकती है। खासबात ये है कि कंपनी पुरानी ऐपल वॉच सीरिज 3 भी बेचना जारी रखेगी।
ऐपल वॉच सीरिज 6 में एलिवेशन ट्र्रैकिंग भी दिया गया है जो वॉच ट्रेकिंग के दौरान कितनी ऊंचाई पर हैं ये भी मेजर करेगी। हालांकि, इसके डिजाइन में बहुत खास इस बार परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा। ऐपल वॉच सीरिज 6 में नए वॉच फेस दिए हैं जो अलग-अलग जॉब के हिसाब से आप कस्टमाइज कर सकते हैं।
ऐपल वॉच एसई जीपीएस मॉडल की कीत 29,999 रुपये है, जबकि जीपीएस प्लस सेल्युलर वेरिएंट की कीमत 33,900 रुपये होगी। ऐपल वॉच सीरिज 6 की कीमत 399 डॉलर से शुरू होती है, जबकि ऐपल वॉच एसई की कीमत 279 डॉलर से शुरू होगी।
ऐपल वॉच सीरिज 6 में नया एस6 प्रोसेसर लगाया गया है। कंपनी के मुताबिक, ये पिछले के मुकाबले करीब 20 फीसदी ज्यादा फास्ट है। इसके साथ ही, ये ऐपल के ए13 चिपसेट पर आधारित है।
ऐपल वॉच एसई देखने में ऐपल वॉच सीरिज 3 की तरह लगती है, जिसमें फॉल डिटेक्शन फीचर, दिया गया है जो स्वीम प्रूफ है। इसमें फैमिली सेटअप, फेस शेयरिंग, स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। खास बात ये है कि सिर्फ 15 सेकेंड में ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर करता है।
