मुनीर आलम, महाराजगंज ।
आलमाइटी पब्लिक इण्टरमीडिएट कालेज बृजमनगंज के 4 छात्रों का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय में खुशी का माहौल है।
आलमाइटी पब्लिक इण्टरमीडिएट कालेज बृजमनगंज के चार छात्रों आदर्श पाण्डेय, अजय कुमार, मोईद अहमद, राजेन्द्र कुमार का चयन भारत सरकार के विज्ञान एव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है। इंस्पायर अवार्ड भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग का कार्यक्रम है। जिसका उद्देश्य 10से 15वर्ष वर्ष के प्रतिभाशाली स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित कर उन्हें विज्ञान के प्रति आकर्षित करना है। इसमें बच्चों को 10 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जायेगी।रसायन विज्ञान प्रवक्ता पी०एस० चौहान के मार्गदर्शन में बच्चों ने यह उपलब्धि हासिल की है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक महमूद आलम ने अपने छात्रों को बधाई दी ।उन्होंने कहा की कोई भी लक्ष्य असम्भव नहीं सकारात्मक सोच एवं अनुशासन से बच्चे स्टेट लेवल तक जा सकते हैं । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान जमाल अहमद खान ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर चयनित छात्रों के अभिभावकों को प्रबंधक ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया तथा बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए 1100 रुपये नकद पुरस्कार दिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील कुमार, ईश्वर चन्द्र चौरसिया, शबी अहमद,अशोक कुमार ,नियाज अहमद, दुर्गेश यादव, मो० फाइबर सिद्दीक़, अंगद प्रसाद, बिजय कशौधन, पी०एस० चौहान, एम० ए० लारी,श्रवण कुमार, मुकेश मिश्र ,घनश्याम मिश्र,रियाज अहमद, दीपक कुमार, अराधना गिरि, हमीदा बेगम,अम्ब्रीश चौहान, बलराम यादव, एम०ए०सिद्दीकी, सिमरन सिद्दीकी, रमेश चौहान, काजल किरन, सीताराम चौहान, विनय पांडेय समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे ।
